Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने छठ पूजा कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, प्रदेशवासियों को दी बधाई

उत्तर नारी डेस्क


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा स्थित संजय पार्क तथा 22 पुल खिलड़िया में आयोजित छठ पूजा कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए सभी प्रदेशवासियों को छठ पूजा की बधाई दी और भगवान भास्कर एवं छठी मइया से सबकी मनोकामना पूर्ण करने की कामना की। उन्होंने कहा कि छठ मइया की कृपा सदैव सभी पर बनी रहे। सूर्याेपासना का यह पावन पर्व हमें प्रकृति से जोड़ता है और शुद्धता, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देता है। मुख्यमंत्री ने झंकैया में आयोजित रामलीला में भी प्रतिभाग किया। सीएम ने कहा कि खटीमा विधानसभा के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। बाईपास जल्द चालू हो जाएगा। चकरपुर में स्टेडियम बन रहा है। 17 करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो गई है। रोडवेज बस अड्डा तेजी से बनाया जा रहा है। ऐसे अनेकों कार्य खटीमा में हो रहे हैं। वह काम करते आए हैं और करते रहेंगे। उन्होंने प्रदेश के साथ ही खटीमा के विकास का कार्यकर्ताओं से खाका मांगा।

यह भी पढ़ें - वीरों की भूमि उत्तराखण्ड के कार्तिक जोशी सेना में बनें लेफ्टिनेंट  


Comments