Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सेलाकुई स्थित सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्रतिभाग करते हुए स्कूल की पुस्तिका का विमोचन किया व मेधावी छात्र-छात्राओं को ब्लू ब्लेजर भी प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य तय करें। पढ़ाई की उम्र लौटती नहीं है। जीवन में विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें, यदि हमारे संकल्प में विकल्प आयेगा तो हमारे सपने हमसे दूर हो जायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद मोदी के आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के साथ आजादी के पहले और आजादी के बाद देश के लिए अपना योगदान देने वालों के सम्मान के साथ देश ने जो उपलब्धियां हासिल की उनका स्मरण करने का अभियान चलाया गया। 

उन्होनें कहा ली शिक्षा हर बच्चे का मौलिक अधिकार है और हम सभी का यह प्रयास होना चाहिए कि कोई भी बालक शिक्षा से वंचित ना रह पाए। सरकार इस दिशा में अपने स्तर पर अनेकों कार्यक्रम चला रही है और हमारे इन प्रयासों में निजी स्कूल भी बढ़-चढ़ कर सहयोग दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें - आज का पंचांग और राशिफल - भागवताचार्य आयुर्वेद रत्न, ज्योतिषाचार्य राजेन्द्र प्रसाद बेबनी के साथ


Comments