उत्तर नारी डेस्क
गौला व हसली नदी पर बने पुल निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेसी नेताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर की। शनिवार को पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री हरीश पनेरु की अगुवाई में कांग्रेसी नेता तहसीलदार से मिले। उन्होंने तहसीलदार सुरेश चंद बुधलाकोटि को ज्ञापन दिया। बताया कि गौला नदी पर बना रपटा पुल सैलाब में बहने से यातायात बन्द है। ग्रामीणों को चक्कर काटकर शहर आना पड़ता है। बंडिया फैक्ट्री के पास हसली नदी पर बना पुल बरसात में बहने से उस पर भी यातायात बन्द है। पनेरु ने चेतावनी दी कि पुलों का निर्माण शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो तब वह जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। ज्ञापन देने वालों में संजीव सिंह, गणेश उपाध्याय, अरुण तनेजा, राजकुमार बजाज, एमयू खान आदि रहे।
यह भी पढ़ें - पति ने पत्नी से बनाए जबरन यौन संबंध, पुलिस ने किया गिरफ्तार



