Uttarnari header

uttarnari

कालीताल में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत

उत्तर नारी डेस्क

पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां कालीताल में नहाते हुए 15 साल का एक छात्र डूब गया और उसकी मौत हो गयी। किशोर कक्षा 11 में पढऩे वाला छात्र था।

बता दें, 15 वर्षीय राहुल चन्याल पुत्र भगत राम निवासी भट्टीगांव, बेरीनाग अपने कुछ दोस्तों के साथ स्कूल से आने के बाद कालीताल में नहाने गया था। तभी अचानक नहाने के दौरान राहुल डूबने लगा तो साथ में नहा रहे साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। साथियों के शोर मचाने पर स्थानीय लोग मौके पर आए और उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। 112 की सूचना पर चौकी प्रभारी चौकोड़ी उ0नि0 मनोज पाण्डे व उ0नि0 मनोहर पांगती मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे। पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से राहुल को बाहर निकालकर प्राथमिक केन्द्र बेरीनाग भिजवाया, जहां चिकित्सक ने राहुल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस द्वारा शव का पंचायतनामा/ पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें - देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश, 3 महिलाओं सहित 1 युवक गिरफ्तार


Comments