Uttarnari header

uttarnari

देह व्यापार गिरोह का पर्दाफाश, 3 महिलाओं सहित 1 युवक गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर के द्वारा अपराध नियंत्रण हेतु ए. एच.टी. यू टीम को जनपद में चल रहे अनैतिक व्यापार पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। उक्त क्रम में ए. एच.टी.यू. उधमसिंह नगर टीम द्वारा आवश्यक कार्यवाही करते हुए सिविल लाईन रुद्रपुर में स्थित यूनैक्स सैलून मसाज सैन्टर में छापे मारी की गई तो मसाज सेन्टर के मालिक सहित 02 युवक व 06 युवतियां अनैतिक कार्य करते हुए पाये गये। चैकिंग के दौरान तीन युवतियों को मसाज सेन्टर की मालिक व द्वारा युवतियों को नेपाल, दिल्ली, फरीदाबाद, हरियाणा से लाकर मसाज सेन्टर की आड में अनैतिक कार्य करते पाये जाने पर मसाज सेन्टर की मालिक सहित कुल चार युवक युवतियों को गिरफ्तार किया जिनके विरुद्ध कोतवाली रुद्रपुर में एफ0आई0आर0 नम्बर 643/2022 धारा 370 भादवि व धारा 3/4/5/6/7/8 अनैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956 पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

बरामद माल

04 मोबाइल फोन भिन्न भिन्न कम्पनी के।

01 ए.टी.एम कार्ड,

02 पेन कार्ड,

02 आधार कार्ड

कुल नकद 4,600 रुपये

अन्य अनैतिक व्यापार में प्रयुक्त आपत्तिजनक सामग्री।

यह भी पढ़ें - पति की हैवानियत, पत्नी को गोबर में डूबो-डूबोकर उतारा मौत के घाट



Comments