उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी की अश्लील फोटो वायरल कर दी। जिसमें पत्नी ने पति के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करवाया है। पत्नी का आरोप है कि उसके पति ने उसे पुलिस कार्रवाई कराने पर परिवार की लड़कियों की भी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दी। रायपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपों की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, महिला ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उसकी शादी खटीमा निवासी रोहित राना नाम के युवक से हुई है। शादी के कुछ दिन बाद ही दोनों में विवाद शुरू हो गया। ऐसे में महिला ने बीते 15 जुलाई को एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाते हुए पति पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इसके बाद महिला शिकायत सेल में दोनों के बीच में समझौता हो गया। लेकिन इसके बावजूद भी दोनों के बीच में तनावपूर्ण माहौल रहा और पति उस पर अत्याचार करता रहा। महिला का आरोप है कि हाल ही में उसके पति ने उसकी आपत्तिजनक फोटो उसके जीजा समेत कई रिश्तेदारों को भेज दी। यहीं नहीं उसके पति ने जीजा को फोन कर कहा कि साली को समझा लो, नहीं तो मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा। साथ ही उसकी आपत्तिजनक फोटो सोशल साइटों पर भी अपलोड करने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी रोहित राना के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : चोरों ने मंदिर समेत कई घरों के तोड़ डाले ताले

.jpg)

