उत्तर नारी डेस्क
दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस भी तैयारियों में जुट गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर देहरादून की यातायात व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि धनतेरस और दीपावाली के दौरान शहर में वाहनों का आगमन बाजार की ओर अधिक रहेगा। इस कारण यातायात प्रभावित होने की संभावना बनी रहेगी। उन्होंने निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को संभालने के लिए घुड़सवार पुलिस, सीपीयू यूनिट, क्रेन यूनिट को पूरे अलर्ट मोड पर रखा जाए। कन्ट्रोल रूम में निरीक्षक स्तर के अधिकारी की तैनाती रहेगी। ड्रोन के माध्यम से नो-पार्किंग जोन में खड़े वाहनों पर कार्रवाई और यातायात व्यवस्था पर नजर रखी जाएगी। यातायात व्यवस्था सुव्यवस्थित करने में एनसीसी केडेट्स का भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं, धनतेरस और दीपावली के लिए पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया है।
घंटाकर घर को नो पार्किंग और नो स्टोपेज जोन घोषित किया गया है। पलटन बाजार क्षेत्र में 10 अतिरिक्त पार्किंग कालू मल्ल धर्मशाला, राजा रोड, शिवाजी धर्मशाला, नियर सहारनपुर चौक, गुरुराम राय स्कूल, राजा रोड, गीता भवन, राजा रोड, बर्फ खाना, कांवली रोड, दर्शनी गेट, सिद्धार्थ होटल के पीछे, साधुराम स्कूल, राजा रोड, पवेलियन ग्राउंड, पोस्ट ऑफिस कार्यालय और रेंजर्स ग्राउंड में पार्किंग बनाई जाएंगी। घंटाघर से राजपुर रोड/चकराता रोड और घंटाघर से दर्शनलाल चौक की ओर आवागमन हेतु स्पेशल लेन बनायी जायेगी। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने कहा कि इस वर्ष यातायात प्लान अलग ढंग से तैयार किया गया है, जिससे समस्या नहीं होगी। उन्होंने लोगों से भी पुलिस का सहयोग करने की अपील की है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने फिल्म ‘‘जान अभी बाकी है’’ के मोशन पोस्टर का किया विमोचन