उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के बालावाला से एक ख़बर सामने आयी है। जहां हाथी ने घूमने गए एक बुज़ुर्ग को पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जा रहा है कि बांसवाड़ा के जंगल में मदन सिंह निवासी बांस कॉलोनी सुबह आठ बजे घूमने गए थे। इस दौरान जंगल में हाथी ने बुजुर्ग को पटककर मार डाला। कुछ देर बाद जब उनकी चीख सुनाई दी। तो आसपास के लोग वहां पहुंचे तो देखा कि हाथी ने उन्हें पटक दिया था। जिसके बाद एंबुलेंस मंगवाकर उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
फ़िलहाल बुजुर्ग केे शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं, एसओ रायपुर मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि पुलिस ने वन विभाग को भी हादसे को लेकर सूचना भेज दी है। जिस स्थान पर हाथी ने हमला किया, वहां अक्सर हाथियों की आवाजाही रहती है। स्थानीय लोगों को सतर्क कर दिया गया है।