Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : UKPSC ने सहायक लेखाकार के 661 पदों पर निकाली भर्ती

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड के वे युवा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी के लिए मेहनत कर रहे हैं और बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उनके लिए हम अच्छी खबर लेकर आए हैं। आपको बता दें, उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने सहायक लेखाकार के 661 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस भर्ती के जरिए सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक, लेखाकार और विभिन्न अन्य पदों को भरा जाएगा। ये नोटिफिकेशन शुक्रवार 28 अक्टूबर को जारी की गई है। वहीं, सहायक लेखाकार के लिए उम्मीदवार 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा अगले साल 12 फरवरी को प्रस्तावित है। उम्मीदवार वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आयोग ने जो विज्ञप्ति जारी की है, उसके हिसाब से हर विभाग और निदेशालय के अलग-अलग पदों की संख्या जारी की है। इसके मुताबिक, कोषागार अल्मोड़ा में 17, चंपावत में 11, टिहरी में 17, उत्तरकाशी में 11, गढ़वाल में 23, ऊधमसिंह नगर में 15, रुद्रप्रयाग में नौ, पिथौरागढ़ में 19, देहरादून में 20, बागेश्वर में 11, चमोली में 15, नैनीताल में नौ, हरिद्वार में सात, परिवहन विभाग में 17, लोक निर्माण विभाग में नौ, शहरी विकास निदेशालय में चार, उद्योग विभाग में 13, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में दो, जनजाति कल्याण विभाग, कारागार विभाग और विभागीय लेखा निदेशक में एक-एक, पशुपालन विभाग में 19, कृषि विभाग में 69, पेंशन एवं हकदारी निदेशालय में 63, नागरिक आपूर्ति में 11, डेयरी विकास में दो, पॉलिटेक्निक संस्थानों में 47, प्राविधिक शिक्षा निदेशालय में एक, संस्कृति विभाग में दो, जल संस्थान में एक, गन्ना विकास में दो, सूचना एवं लोकसंपर्क में 12, एनसीसी निदेशालय में दो, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण में 15, जलागम प्रबंध निदेशालय में आठ, विद्यालयी शिक्षा विभाग प्रारंभिक शिक्षा में 21, उच्च शिक्षा विभाग में आठ, आबकारी विभाग में चार, राष्ट्रीय बचत निदेशालय में एक, विद्युत सुरक्षा विभाग में दो, अभियोजन विभाग में एक, वन विभाग में 68, सूचना आयोग में एक, पंचायती राज विभाग में आठ, ग्राम्य विकास विभाग में 15, सेवायोजन में एक, राजस्व परिषद में दो, समाज कल्याण में 15 और उद्यान एवं खाद प्रसंस्करण विभाग में 28 पदों पर भर्ती होगी।

सैलेरी

इस पदों के लिए उम्मीदवार 29,200 से 92,300 रुपये तक सैलेरी दी जाएगी

आयु सीमा

इस पद के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 42 साल के बीच होनी चाहिए

शैक्षिक योग्यता

उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कामर्स में ग्रेजुएशन की डिग्री या BBA या पोस्ट ग्रेजुएट इन एकांउटेंसी। इसके साथ अभ्यर्थी को 4,000 प्रति घंटे की स्पीड से टाइपिंग आनी चाहिए।

इसके अलावा उस अभ्यर्थी को इस भर्ती में प्राथमिकता दी जाएगी जिसने प्रादेसिक सेना में कम से कम 2 साल काम किया हो या NCC का B अथवा C सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

यह भी पढ़ें - महल सिंह हत्याकांड में शामिल शूटरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Comments