उत्तर नारी डेस्क
इस हत्या में शामिल शूटरों की तलाश जारी थी। उधमसिंहनगर पुलिस की 06 टीमें विभिन्न स्थानों में शूटरों की तलाश कर रही थी। एसएसपी उधमसिंहनगर डाक्टर मंजुनाथ टी सी द्वारा लगातार पुलिस टीमों को निर्देशित किया जा रहा था तथा दिल्ली पुलिस एवं पंजाब पुलिस से लगातार समन्वय साधा हुआ था।
इसी क्रम में उधमसिंहनगर पुलिस के विभिन्न टीमें पंजाब के विभिन्न जिलों में शूटरों की तलाश में छापेमारी कर रही थी। ऐसे में 28 अक्टूबर को 2022 में उधमसिंहनगर पुलिस, पंजाब पुलिस के एजीटीएफ, सीआई, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एसएएस नगर पुलिस ने एसएएस नगर में संयुक्त कार्यवाही करते हुए हत्याकांड में शामिल शूटरों
1. साधु सिंह उर्फ़ लॉक
2. मनप्रीत सिंह उर्फ मानी उर्फ छुची
व उनके 02 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया। जिनके द्वारा महल सिंह की हत्या करना स्वीकार किया गया गया है। अंतराष्ट्रीय अपराधी अर्शदीप सिंह उर्फ़ अर्श डल्ला व सुखदूल सिंह के कहने पर महल सिंह की हत्या कर दी थी। जिनकी हरजीत काला व उसके बेटे तनवीर से सुपारी दी थी। इनके द्वारा पंजाब व अन्य राज्यों में जघन्य अपराधों की साजिश रची जा रही थी।
एसएसपी द्वारा पुलिस टीम हेतु 10 हजार के इनाम की घोषणा की गई है, तथा डीआईजी कुमायूं रेंज महोदय को पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु ईनाम हेतु निवेदन किया गया है।
बरामद सामग्री
एक .30 कैलिबर की पिस्तौल के साथ दो मैगजीन और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
एक मैगजीन के साथ एक 9 मिमी पिस्तौल;
और एक तुर्की निर्मित 9 मिमी मशीन-पिस्तौल के साथ-साथ 31 कारतूस क्षमता की एक मैगजीन और 19 जीवित कारतूस और
एक अपाचे मोटरसाइकिल सहित तीन मैगजीन उनके कब्जे से बरामद की हैं।
यह भी पढ़ें - मिनी बैंक संचालक से हुई "ब्लाइंड लूट" का पर्दाफाश, UP के 4 शातिर गिरफ्तार