Uttarnari header

uttarnari

काशीपुर में किसान नेता की गोली मारकर हत्या, फैली सनसनी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आ रही है। यहां काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के कुंडेश्वर पुलिस चौकी क्षेत्र में ग्राम जुड़का नंबर दो में एक किसान नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक पर आए मुंह ढापे बदमाशों ने किसान नेता पर गोली चलाई और फरार हो गए। महल सिंह (70) कांग्रेस के दमदार नेता रहे हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर उनके समर्थकों का बड़ा हुजूम इकट्ठा होने लगा है।

जानकारी के अनुसार, महल सिंह गुरुवार सुबह अपने घर के बाहर बैठ कर अखबार पढ़ रहे थे। इसी दौरान यहां बाइक पर आए मुंह ढापे बदमाशों ने पांच राउंड गोली चला कर महल सिंह की हत्या कर दी। जिसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है।

उधर घटना के बाद से महल सिंह के घर के बाहर भारी भीड़ लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर परिजन घर से निकल कर आए तो उन्होंने महल सिंह को जमीन पर गिरा पाया। जिसके बाद आनन फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद इलाके में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार में एक बेटा और एक बेटी है।   

यह भी पढ़ें - 36वें नेशनल गेस्म के पदक विजेता खिलाड़ियों ने की CM धामी से मुलाकात


Comments