उत्तर नारी डेस्क
बेटियों और महिलाओं से दुष्कर्म की घटनाएं इस कदर पैर पसार रही है कि आए दिन ऐसी घटनाएं के बारे में सुनना आम हो गया है। अब ताजा मामला हल्द्वानी से सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने दोस्त पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि नवरात्र के दौरान मंदिरों में दर्शन करने जाने के नाम पर एक युवक ने उसे नशीली लस्सी पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की माँ ने कोतवाली लालकुआं में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर तत्काल कार्रवाई की और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देते हुए बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी के साथ उसके दोस्त ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। बेटी ने अपनी माँ को बताया था कि वह अपने दोस्तों के साथ शीतलादेवी मंदिर घूमने जा रही है। उस दिन युवती घर देरी से लौटी थी। परिजनों ने देरी से आने का कारण पूछा तो युवती ने अपनी सहेली और नीरज बिष्ट नाम के अपने दोस्त के साथ घूमने में देरी होने का बहाना बना दिया और बात को टाल दिया। इसके बाद युवती के पिता व अन्य परिजन रात को ही नीरज बिष्ट के घर गए तो नीरज के माता-पिता व चाचा से उनका विवाद हो गया। जिसके चलते एक समझौता नामा भी लिखवाया गया। उसके बाद वे सब घर लौट आए, लेकिन उनकी बेटी अगले दिन तक लगातार रो रही थी।
परिजनों ने युवती से पूछा की आखिर वो रो क्यों रही है तो उसने हिम्मत बांधते हुए आपबीती बता दी। युवती ने बताया कि उसके पास नीरज बिष्ट का फोन आया था और उसने पूछा कि तुम लोग कहां हो तो युवती ने बताया कि वे शीतला देवी मंदिर जा रहे हैं। इस पर नीरज ने उससे कहा कि वह भी उनके साथ घूमने चलेगा और उनको हल्द्वानी बुला लिया। युवती और उसकी सहेली हल्द्वानी पहुंची तो नीरज ने युवती को अपने साथ स्कूटी पर बिठाया और उसे शीतला देवी मंदिर ले गया, जबकि उसकी सहेली ऑटो में बैठकर मंदिर गई। मंदिर घूमने के बाद नीरज बिष्ट उसको स्कूटी पर बिठाकर भुजियाघाट ले गया। वहीं, हल्द्वानी लौटते वक्त युवक ने उसको हल्द्वानी में लस्सी पिलाई, जिसके बाद उसे नशा होने लगा। इस दौरान नीरज उसे बेरीपड़ाव स्थित महालक्ष्मी देवी मंदिर के पास एक घर में ले गया। जहां नीरज ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर उसे लालकुआं में छोड़ गया। नीरज ने उसको धमकी भी दी है कि अगर यह बात किसी को बताई तो उसकी वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा।
यह भी पढ़ें - एवरेस्ट विजेता पर्वतारोही सविता कंसवाल की मौत