Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : फायर यूनिटों की तत्परता से अलग-अलग स्थानों में लगी आग को बुझाया गया

उत्तर नारी डेस्क

जनपद हरिद्वार में आग लगने की विभिन्न घटनाओं पर फायर यूनिटों द्वारा त्वरित कार्रवाई कर बड़ा नुकसान होने से बचाया गया।

1)  समय 21:59 बजे राजपूत धर्मशाला कनखल के पीछे झोपड़ी में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट, थाना कनखल में नियुक्त फायर यूनिट एवं बैकपैक सेट मोटरसाइकिल यूनिट द्वारा संयुक्त रुप से मेहनत कर झोपड़ी में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझा कर शांत किया, आग से कोई जनहानि नहीं हुई पर आग से झोपड़ी की छत की पन्नी व फूस के जलने से आंशिक क्षति पहुंची है।

2)  समय 22:21 बजे एमडीटी द्वारा खड़खड़ी हिल बाईपास रोड के किनारे जंगल में आग लगने की सूचना पर खड़खड़ी में तैनात फायर यूनिट द्वारा उक्त जंगल में लगी आग को विशेष प्रयास करते हुए पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया गया।

3)  समय 22:29 बजे राजा गार्डन कनखल, जगजीतपुर में दुकान में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन मायापुर से एक फायर यूनिट तथा थाना कनखल में नियुक्त फायर यूनिट द्वारा मेहनत कर आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया।

4)- समय 22:33 बजे गीता विज्ञान आश्रम, विष्णु गार्डन कनखल की छत में बनी घास फूस की झोपड़ी में आग लगने की सूचना पर मिनी वाटर टेंडर हाई प्रेशर तथा राजा गार्डन से टर्नआउट से वापस आते समय फायर स्टेशन मायापुर एवं थाना कनखल में नियुक्त फायर  यूनिटों द्वारा संयुक्त रुप से मिलकर गीता विज्ञान भवन की छत में घास फूस की झोपड़ी में लगी आग को पूर्ण रूप से बुझाकर शांत किया, आग से कोई जनहानि तो नहीं हुई पर कमरे में रखे घरेलू सामान के जलकर नुकसान होने का आंकलन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें - पुल पर पेंटिंग कर रहे 2 युवक नदी में गिरे, एक की मौत  

Comments