Uttarnari header

uttarnari

हरिद्वार : पेड़ से लटके मिले युवक-युवती के कंकाल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक सनसनी खेज खबर सामने आई है। जिले के सिडकुल थाना क्षेत्र डेंसो चौक के पास रविवार देर रात एक खेत के नजदीक खाई में युवक और युवती के कंकाल मिले हैं। एक फंदे में युवती के बाल लिपटे हैं। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनों कंकालों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हालांकि अभी तक दोनों कंकालों की शिनाख्त नहीं हो पाई।

पुलिस के अनुसार, रविवार रात करीब 10 बजे एक सब्जी वाले ने फोन कर सूचना दी कि डेंसो चौक के पास खेत के निकट खाई में दो नर कंकाल हैं। जिसके बाद सिडकुल थानाध्यक्ष प्रमोद उनियाल और एसएसआई शहजाद अली पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन घटनास्थल पर घना अंधेरा होने और खाई खतरनाक होने की वजह से उस समय शव नहीं उतारा जा सका। जिसके बाद तत्काल थाने से अतिरिक्त फोर्स और बिजली की व्यवस्था कराई। साथ ही मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। वहीं, पुलिस के जवान जब खाई में उतरे, तो नीचे लगे एक पेड़ के नीचे दो कंकाल पड़े हुए थे और एक पेड़ के पर दो फंदे लगे थे। दोनों शव पूरी तरह से सड़ गल गए थे और हड्डियां नीचे गिरी मिली। एक फंदे में लड़की के सिर के बाल उलझे मिले हैं।

बता दें, मौके पर पहुंची सिडकुल थाना पुलिस ने गहरी खाई में उतर कंकाल के एक लड़का और लड़की के होने की पुष्टि की। फॉरेंसिक टीम ने मौके से नमूने इकट्ठे कर लिए हैं। वहीं, पुलिस इस मामले को आत्महत्या मानकर चल रही है। उन्होंने बताया इस बिंदु से भी जांच की जा रही है कि कहीं दोनों की हत्या तो नहीं की गई। 

यह भी पढ़ें - अवैध तमंचों का शौक पड़ा महंगा, 2 युवक गिरफ्तार



Comments