उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के टिहरी गढ़वाल जिले के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर से पास आउट होनहार छात्रा हिमानी पुत्री संत लाल को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के डॉ. अंबेडकर फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड में प्रथम स्थान के साथ 60 हजार रुपये के नगद पुरस्कार हेतु चुना गया है। हिमानी को यह पुरस्कार माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तराखण्ड द्वारा आयोजित परिषदीय परीक्षा 2020 (कक्षा 12) में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु दिया जा रहा है। यह अवॉर्ड अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित करने के लिए दिया जाता है। वहीं, हिमानी का राष्ट्रीय मेरिट अवार्ड हेतु चयन होने पर क्षेत्र सहित विद्यालय में खुशी का माहौल है। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. मीना सेमवाल सहित समस्त विद्यालय परिवार, विद्यालय प्रबंधन समिति तथा शिक्षक अभिभावक संघ ने हिमानी को बधाई दी। साथ ही अन्य छात्राओं को हिमानी के परिश्रम से प्रेरणा लेने का संदेश भी दिया।
बता दें, वर्तमान में हिमानी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर से बीए की पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही वह सिविल सर्विसेज यूपीएससी की तैयारी भी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें - पढ़ाई में अधिक नंबर न आने की आशंका व घरवालों की डांट/पिटाई के डर से घर से भागे 2 बच्चे



