Uttarnari header

uttarnari

पति की हैवानियत, पत्नी को गोबर में डूबो-डूबोकर उतारा मौत के घाट

उत्तर नारी डेस्क

आज के समय में इंसान अपने क्रोध में हैवान बन चुका है। जब भी किसी के सर पर खून सवार हो जाता है तो, उसे ये नहीं दिखता कि सामने कौन है और क्या है, वो सिर्फ खुद के गुस्से को शांत करने के चक्कर में कुछ ऐसा काम कर जाता है कि शायद उस के बाद पछतावा करने के अलावा उसके पास कुछ नहीं बचता। अब ऐसा ही एक मामला ऊधम सिंह नगर से सामने आ रहा है। जहां एक आदमी ने अपनी ही बीवी की निर्मम हत्या कर दी है। हत्या करने का तरीका भी हैरान करने वाला है। आपको बता दें पति ने पत्नी को गोबर के दलदल में डूबा डुबाकर मौत के घाट उतारा है। इस हत्याकांड के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

जानकारी अनुसार मूलरूप से करनई बलिया उत्तर प्रदेश निवासी आजाद राजभर शिमला पिस्तोर गंगापुर फार्म में काम करता है। उसके साथ उसकी पत्नी रानी और बच्चे भी रहते हैं। बताया जा रहा है कि आजाद नशे का आदी है। वह रोज नशे में पत्नी की पिटाई करता था। शुक्रवार रात एक बजे भी इसी को लेकर उनमें विवाद हो गया। इसके बाद आजाद अपनी पत्नी रानी को खींचकर घर के पास ही गोबर के दलदल के पास ले गया, जहां उसने रानी को गोबर के दलदल में डुबो दिया। जब तक उसकी जान नही गई तब तक उसने छोड़ा नहीं। यह देख जब बच्चे बीच बचाव करने लगे तो आरोपित ने उनकी पिटाई भी कर दी और फरार हो गया। बच्चो को रोता देख आसपास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचना दी। जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी ली और केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें - अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में पटवारी वैभव प्रताप गिरफ्तार

Comments