Uttarnari header

uttarnari

दूसरी महिला के चक्कर में पति ने अपनी गर्भवती पत्नी की कर डाली हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक बार फिर दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां लक्‍सर में एक पति के सिर पर दूसरी महिला का प्‍यार इस कदर चढ़ गया कि उसने अपनी 6 माह की गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी है। पति ने अपनी पत्नी को गला घोट कर मार डाला। बताया जा रहा है कि अन्य महिला के साथ चल रहे प्रेम प्रसंग को लेकर हुए विवाद के चलते युवक ने गला घोट कर गर्भवती पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

जानकारी के मुताबिक, लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रामपुर रायघटी गांव के रहने वाले रविंद्र की शादी साल 2020 में खानपुर थाना क्षेत्र के कलसया गांव निवासी काजल नमक एक युवती के साथ हुई थी। उन दोनों को एक बेटा भी था। काजल 6 महीने की गर्भवती थी। मगर पति रविंद्र का एक दूसरी महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जो काजल को पता लग गया था, जिसका उसने विरोध भी किया था। ऐसे में इस बात को लेकर दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता रहता था। वहीं, शुक्रवार रात को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और गुस्से में आकर रविंद्र ने अपनी पत्नी का गला घोट कर उसकी हत्या कर दी और परिवार से कह दिया कि काजल की बैड से गिरकर तबीयत बिगड़ गई है। ऐसे में परिजन उसको पास के अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

बता दें, बेटी की मौत की खबर सुनकर परिजन भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने मृतका के गले पर गहरे निशान देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी जुटाई। मृतका के परिजनों ने उसकी हत्या का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस ने मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - युवाओं के लिए अच्छी ख़बर, पटवारी-लेखपाल के 563 पदों पर भर्ती


Comments