Uttarnari header

uttarnari

आवेश में आकर पति ने गला घोटकर की पत्नी की हत्या

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 7/10/2022 को डायल 112 में सूचना प्राप्त हुई की ट्रांजिट कैंप में पति पत्नी झगड़ा करके चित अवस्था में कमरे में पड़े हैं। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची और देखा की पति पत्नी चित्त अवस्था में कमरे में पड़े मौजूद मिले। जिन्हें चिकित्सालय रुद्रपुर भिजवाया गया। चिकित्सक दवारा रिकी देवी को मृत घोषित कर दिया गया और शिशुपाल को बाद उपचार डिस्चार्ज कर दिया गया। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह महोदय के निर्देशन में अभियोग के सफल अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ की जिसके द्वारा बताया गया कि दिनांक 7/10/2022 को उसका अपनी पत्नी से विवाद हो गया था जिस कारण उसने अपनी पत्नी का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और फिर पखे में रस्सी का फटा डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की परंतु फदा टूटने के कारण वह बच गया। अभियुक्त की निशानदेही में रस्सी बरामद की गई।

यह भी पढ़ें - मुखबिरी के शक में की युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


Comments