Uttarnari header

uttarnari

त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल

उत्तर नारी डेस्क 

किच्छा : त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल किया है। एसडीएम ने बताया कि यातायात व्यवस्था का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। 

बुधवार को कोतवाली में एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने व्यापार मंडल, टेम्पो, मैजिक, टुकटुक और प्राइवेट बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ बैठक पर शहर की यातायात व्यवस्था पर चिंता जताई। कहा कि नगर में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहने के कारण लोगों को त्योहारी सीजन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। निर्णय लिया कि डीडी चौक से एमपी चौक तक डग्गामार टेम्पो और मैजिक का प्रवेश शहर में बंद रहेगा। टुकटुक चालक शहर में रुककर सवारी का इंतजार नहीं करेंगे। भारी वाहन समेत रोडवेज व प्राइवेट बसों का प्रवेश मुख्य बाजार में पूरी तरह बंद रहेगा। 

हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाली रोडवेज की बस डीडी चौक से आदित्य चौक होकर निकलेगी। टेम्पो, मैजिक व टुकटुक के लिए अड्डे की व्यवस्था करने के प्रयास किए जाएंगे। दुकानों के बाहर सड़क पर अतिक्रमण पर कार्रवाई की चेतावनी दी। यहां एसएसआई सुनील सुतेड़ी, नगरपालिका के सफाई निरीक्षक विजयंत चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजकुमार बजाज, महामंत्री विजय अरोरा, नितिन चरन थे।

यह भी पढ़ें - नकली नोटों के मामले भी e-FIR के माध्यम से जल्द होंगे दर्ज, अपर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश


Comments