उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार के भाबर क्षेत्र के झंडीचौड़ पश्चिमी में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत की ख़बर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बेस अस्पताल के डॉक्टरों ने मौत का कारण जहर खाना बता रहे हैं। वहीं, सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक का पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई तहरीर दर्ज नहीं करवाई गयी है, तहरीर के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।
उपनिरीक्षक मनोज शर्मा के अनुसार, बेस अस्पताल द्वारा उन्हें एक युवक की संदिग्ध जहर से मौत की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर वह अस्पताल पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने बताया कि झंडीचौड़ पश्चिमी निवासी 30 वर्षीय योगेंद्र पुत्र जगमोहन सिंह बेरोजगार था। उसकी मां की पेंशन से घर का खर्चा चल रहा था। योगेंद्र फेफड़े के रोग से ग्रषित था। साथ ही उसे पीलिया की भी शिकायत हो गई थी। जिसका इलाज वह कोटद्वार के एक प्राइवेट अस्पताल करवा रहा था। वहीं, बीते शनिवार रात को वह अपने एक दोस्त के घर पर रोका हुआ था। रविवार की सुबह उसकी तबियत खराब होने के कारण उसे 108 की मदद से राजकीय बेस अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। उपनिरीक्षक ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के वास्तविक कारण का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पूर्व सैनिक सेवा परिषद व संस्कार सामाजिक संस्था ने सुखरौ पुल की मरम्मत को लेकर दिया धरना