उत्तर नारी डेस्क
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार इकाई द्वारा कुलपति श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय बादशाहीथौल टिहरी गढ़वाल को राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार प्राचार्य महोदया डॉक्टर जानकी पंवार द्वारा ज्ञापन भेजा गया, जिसमें शीघ्र वार्षिक क्रीडा कैलेंडर जारी करने की मांग रखी गई। कोविड-19 महामारी के बाद से अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन रोक दिया गया था, लेकिन अब परिस्थिति सामान्य होने के पश्चात भी विश्वविद्यालय द्वारा अभी तक कैलेंडर जारी नहीं किया गया। 
पिछले 2 वर्षों से लगातार छात्र-छात्राओं द्वारा अंतर महाविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं का संचालन कराने की मांग को विश्वविद्यालय द्वारा लगातार अनदेखा किया जा रहा है लेकिन इस बार भी यदि विश्वविद्यालय का छात्र छात्राओं के साथ सौतेला व्यवहार रहता है तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कोटद्वार इकाई उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी विश्वविद्यालय की होगी। ज्ञापन सौंपते वक्त जिला विस्तारक मृदुल भट्ट, जिला संयोजक तरुण ईष्टवाल, अनुराग कंडवाल, शिवांशु शाह शाह, हिमानी, प्राची, आकाश, मंदीप, मोहित, प्रशांत, आयुष, धीरज, पंकज, मानसी, कविता, मेघा, अनिरुद्ध आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : मुलायम सिंह यादव के निधन पर CM धामी ने जताया दुख
 




 
 
