उत्तर नारी डेस्क
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमीफाइनल मैच में AVN ने नवयुग को 21-19,21-15 से, बाल भारती ने TCG को 21-16, 21-17 से परस्त कर के फाइनल में जगह बनाई, एवं ठीक 11 बजे AVN एवं बाल भारती स्कूल के मध्य फाइनल मैच खेला गया। जिसमे बेस्ट ऑफ़ फाइफ में AVN ने बाल भारती स्कूल को 23-21, 21-17, 17-21, 21-11 से परास्त के इस प्रतियोगिता अपने नाम किया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि सुमन कोटनाला एवं विजय बड़थ्वाल NSG कमांडो वॉलीबॉल प्लेयर ऑफ़ उत्तराखण्ड टीम, एवं अंतरराष्ट्रीय कोच सुनील रावत, विजय उनियाल(सक्षम संस्था), योगम्बर रावत (सक्षम संस्था अध्यक्ष), दलजीत सिंह ( उत्तर भारत में रक्त समूह के आधारशिला कार्य कर्ता) गोविन्द डंडरियाल जी सेवा निविरित पुलिस अधकारी, एवं अन्य अतिथि लोग मौजूद थे।
इस प्रतियोगिता को सुचारु रूप से करवाने के क्रम में रेफरी पैनल में मौजूद सतेंद्र रावत, पावनीश चंदोला, सतीश मौर्या (जिला वॉलीबॉल ASSOSATION पौड़ी के सह सचिव), अभिषेक रावत, विपिन रावत, प्रतिमा कनकोटि, तेजेन्द्र रावत, अशोक जखमोला, योगेश नेगी थे एवं बाल भारती स्कूल के मुकेश भंडारी, रविंद्र भारद्वाज, सुनील रावत पूरन चंद, विजय जोशी, शिवम, सौरभ पांडेय एवम अन्य अध्यापक / अध्यपिका लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़ें - BJP मंत्री के भाई के घर में एक करोड़ की डकैती