Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : विधान सभा में नौकरी लगाने के नाम पर दो युवकों को लगाया 15 लाख रुपये का चूना

उत्तर नारी डेस्क


उत्तराखण्ड में आये दिन कई युवा लगातार नौकरी की चाहत में ठगों के शिकार हो रहे है। नौकरी के सुनहरे सपने दिखाकर युवाओं को ठगने का धंधा इन दिनों जोरों पर है। इसी क्रम में अब ख़बर कोटद्वार से है। जहां विधानसभा में नौकरी दिलाने के नाम पर दो युवकों से 15 लाख की ठगी की गयी है। जानकारी अनुसार युवक की बुआ ने कोतवाली में तहरीर दी है। तहरीर में कोटद्वार शिवपुर निवासी बीरबाला नेगी द्वारा बताया गया है कि एक ठग ने खुद को यूपी के शीर्ष भाजपा नेता और दिल्ली के वरिष्ठ नौकरशाह का रिश्तेदार बताकर नौकरी दिलाने का झांसा दिया है।

उन्होंने बताया कि साल 2020 में उक्त व्यक्ति ने उसके भतीजे को विधानसभा में सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। उसके झांसे में आकर मेरे भतीजे ने मुझसे नौकरी के लिए पैसे मांगे। उसकी बात पर आकर मैंने अपने बैंक से 3,50,000 रुपये आरटीजीएस फंड ट्रांसफर के माध्यम से व्यक्ति के खाते में डाल दिए। शेष धनराशि के लिए उसके भतीजे ने अपना प्लॉट बेचकर उसके गूगल-पे के माध्यम से 5,30,000 रुपये की धनराशि उसके खाते में डाल दी। बताया कि इसके अलावा उक्त व्यक्ति एक अन्य युवक से भी सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर छह लाख रुपये ठग चुका है। पिछले दो साल से वह न तो नौकरी लगा रहा है और न ही उनके पैसे वापस दे रहा है।

वर्तमान में लंबे समय से उसका मोबाइल बंद आ रहा है। इस कारण वे परेशान हैं। उन्होंने पुलिस से मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी रकम को वापस दिलाने की मांग की है। वहीं, इस संबंध में कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले की तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।

यह भी पढ़ें - स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले स्कूल वैन चालक गिरफ्तार, वैन सीज


Comments