Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : डेंगू से एक महिला की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : बरसात के दिनों में डेंगू के मच्छरों का खतरा बना रहता है। हमारी जरा से लापरवाही के चलते डेंगू के मच्छर पनपते हैं। वहीं, अब कोटद्वार व आसपास के क्षेत्रों में डेंगू लगातार पैर पसार रहा है। रविवार को डेंगू ने एक महिला की जान ले ली। डेंगू पीड़ित गोविंदनगर निवासी 55 वर्षीय कंचन मल्होत्रा पत्नी नरेश मल्होत्रा की मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बता दें, पार्षद कविता मित्तल ने बताया कि गोविंदनगर निवासी कंचन मल्होत्रा को कुछ दिन पहले तेज बुखार हुआ था। जिसके चलते उन्हें बेस अस्पताल में लाया गया, जहाँ उनकी जांच की गयी। जांच रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई। जिसके बाद परिजन महिला को बेहतर इलाज के लिए मेरठ के एक प्राइवेट अस्पताल में लेकर गए। जहां उनका इलाज जारी था। लेकिन रविवार को इलाज के दौरान अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उनकी  मौत हो गई। वहीं, व्यापार मंडल समेत अनेक सामाजिक संगठनों ने उनकी मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्ति की है।

यह भी पढ़ें - टिहरी : घर में आ धमका गुलदार, शिकार करने के बाद चेन में फंसा


Comments