उत्तर नारी डेस्क
जनपद की कोटद्वार पुलिस नें 14 बोतल Noughty boy Reserve Whisky व 45 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 02 अभियुक्त महावीर सिंह पुत्र स्व0 हरिया सिंह, नि0-शिवराजपुर थाना कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं संदीप पुत्र स्वरुप नि0- कौडिया कैम्प कोटद्वार, जनपद-पौड़ी गढ़वाल को कोटद्वार दुगड्डा राष्ट्रीय मार्ग निकट कमल ढाबा व सिम्बलचौड़, कोटद्वार से किया गिरफ्तार। अभियुक्तो के विरुद्ध थाना कोटद्वार में मु0अ0सं0-244/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम व मु0अ0सं0-246/2022, धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीमः-
1. आरक्षी 311 ना0पु0 राकेश राणा
2. आरक्षी 195 ना0पु0 सुरेन्द्र सिंह
3. आरक्षी 110 ना0पु0 रमेश राणा
4. पी0आर0डी0 शिशुपाल
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुये 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार