Uttarnari header

कोटद्वार : पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुये 1 अभियुक्त को किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

सार्वजनिक स्थान पर सट्टा लगाते हुए 01 अभियुक्त मौ0 अनवर (उम्र-40 वर्ष) पुत्र मौ0 इकरार, निवासी-स्टेडियम कॉलोनी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल को ट्यूबैल के पीछे वाली गली आमपड़ाव कोटद्वार के पास जुआ का सट्टा लगाते हुये कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-245/2022, धारा-13 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया। 

बरामद मालः-

1. रू0 नगदी 3,150/- व सट्टा पर्चा, पेन

पुलिस टीमः-

आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल

आरक्षी 240 ना0पु0 चरण सिंह

यह भी पढ़ें - पति की हैवानियत, पत्नी को गोबर में डूबो-डूबोकर उतारा मौत के घाट


Comments