उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार विधायक और विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज विधानसभा कोटद्वार के अंतर्गत क्षतिग्रस्त हुए सुखरौ पुल के मरमत्तीकरण कार्य का विभागीय अधिकारियों के संग मौके पर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान कोटद्वार विधायक ने अधिकारियों को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने के निर्देश दिए जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार समस्या उत्पन्न ना हो। वहीं, यह भी कहा कि 22 अक्टूबर से सुखरौ पुल पर हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
आपको बता दें, एक सितंबर को कोटद्वार भाबर का जोड़ने वाला सुखरौ पुल क्षतिग्रस्त हो गया था। लगभग एक महीने से अधिक का समय हो गया है। परन्तु पुल का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हो पाया है पुल के क्षतिग्रस्त होने के कारण भाबर की जनता को कोटद्वार मुख्य शहर आने के लिए लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है। छात्र व काम पर जाने वाले लोग समय से कार्य स्थल पर नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वह जल्द इस पुल की मरम्मत कार्य की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - केदारनाथ हेलीकॉप्टर हादसे के कारणों की जांच के लिए बिठाई गई बैठक



