Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : हिंदी विभाग एवं टूरिस्ट संदेश मासिक के संयुक्त तत्वावधान में भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

उत्तर नारी डेस्क 

डॉ पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के हिंदी सप्ताह के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। हिंदी विभाग एवं टूरिस्ट संदेश मासिक के संयुक्त तत्वाव धान में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।

भाषण प्रतियोगिता का विषय "प्रयोजनमूलक हिंदी में रोजगार के अवसर" था, जिसमें तृतीय स्थान पूजा रावत एम.ए चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान आंचल बी.ए द्वितीय वर्ष एवं प्रथम स्थान पीयूष सुंद्रियाल एम ए चतुर्थ सेमेस्टर ने प्राप्त किया। टूरिस्ट संदेश मासिक पत्रिका के संपादक सुभाष चंद्र नौटियाल द्वारा विजेताओं को प्रथम पुरस्कार ₹2000, द्वितीय पुरस्कार ₹1500 एवं तृतीय पुरस्कार ₹1000 प्रदान किये गए।

महाविद्यालय की संरक्षिका प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार, भाषण प्रतियोगिता की संयोजिका डॉ शोभा रावत एवं सह संयोजिका डॉ सुमन कुकरेती  के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार  ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं के व्यक्तित्व का विकास होता है अतएव इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्र जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण होती हैं।

यह भी पढ़ें - त्योहारी सीजन को देखते हुए प्रशासन ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक फेरबदल


Comments