उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में गांव महेशपुरा से एक दिल दहलाने वाला हादसा सामने आया है। यहां डेढ़ वर्षीय एक बच्ची की पानी से भरी बाल्टी में डूब जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में उल्टी गिर गई। पता चलते ही परिजन अचेत अवस्था में मासूम बच्ची को गांव के ही अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें, ये हादसा गांव महेशपुरा में शुक्रवार देर शाम को हुई थी। रूपबसंत सैनी की पत्नी रानी अपनी डेढ़ वर्षीय बेटी मानवी को चारपाई पर बैठा कर गोबर के उपले पाथने गई थी। इसी दौरान बच्ची खेलते-खेलत अचानक पास में रखी पानी से भरी प्लास्टिक की बाल्टी के पास आ पहुंच गई और पानी से खेलने लगी। इसी दौरान वह अचानक बाल्टी में गिर गई और बाल्टी में भरे पानी में डूब गई। बच्ची की आवाज भी नहीं निकल पाई। परिजन इधर उधर होने के कारण किसी का इस तरह ध्यान नहीं गया। लेकिन बाद में जब घर में सो रहा उनका बड़ा बेटा देव ने उठकर देखा तो उसकी बहन बाल्टी में पड़ी थी। जिसके बाद उसने अपनी मां को इसकी सूचना दी तो सभी के होश उड़ गये। मां ने आकर मासूम बच्ची को अचेतावस्था में बाल्टी से बाहर निकाला और आनन फानन में ही अस्पताल ले गयी। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे से परिवार में मातम छाया हुआ है। अचानक बेटी की मौत के बाद से सदमे में पहुंची मां का रो-रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें - देहरादून : अस्पताल के शौचालय में मिला नवजात का शव