Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड में 24 घंटे तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

 उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। जिसको लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश भर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। वहीं, बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के पांच जिलों में अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। पौड़ी जनपद में भी आज शुक्रवार को सभी स्कूलों को बंद रहेंगे। पौड़ी डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सभी उपजिलाधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/बेसिक को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं। 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि भारी से बहुत भारी बारिश को देखते हुए नदियों, नालों के किनारे बसे लोगों के साथ ही भूस्खलन संभावित इलाकों में बसे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश के मद्देनजर सरकार, शासन व राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है। 

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी : चेन स्नेचिंग गिरोह का भंडाफोड़, 12 वर्षीय किशोरी सहित 4 महिलाएं गिरफ्तार

Comments