उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन कोई न कोई ऐसी खबर सामने आ जाती है जब गुलदार इंसानी बस्तियों में घुसकर किसी न किसी को शिकार बना रहा हो। वहीं अब ख़बर पौड़ी के च्वींचा गांव से है। जहां शाम ढलते ही गुलदार की धमक से लोगों में भय का माहौल पैदा हो जाता है। वहीं, बीते दिन गुलदार ने भी एक व्यक्ति पर हमला बोल दिया। ऐसे में लोगों ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि वन विभाग से शिकायत करने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे है। ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाए जाने की मांग की।
वहीं, इस पर डीएम डा.विजय कुमार जोगदंडे ने डीएफओ गढ़वाल को क्षेत्र में गश्त बढ़ाते हुए पिंजरा लगाए जाने के निर्देश दिए। डीएम से मुलाकात के दौरान च्वींचा गांव के ग्रामीण मंजीत रावत, सुनील कुमार आदि ने बताया कि इन दिनों गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीण परेशान है। शाम ढलते ही गुलदार गांव में धमक रहा है। बताया कि बुधवार की देर शाम को गुलदार गांव में आ धमका और मंजीत रावत के परिवार के सदस्यों पर झपटा मारा हालांकि इस दौरान ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर गुलदार भाग खड़ा हुआ। बताया कि गुलदार के आतंक की सूचना वन विभाग को दी गई लेकिन वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : दीपावली के दिन जुए में डेढ़ लाख रुपए हारा पति, पत्नी ने की खुदकुशी



