उत्तर नारी डेस्क
राजस्व क्षेत्र पट्टी पूर्वी मनियारस्यु तहसील पौड़ी में दिनांक 12.08.2022 को वादी अनिल कुमार पुत्र स्वर्गीय पूर्णानंद, निवासी-ग्राम व पोस्ट-बेड़गांव, तहसील पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा गांव के प्रेम प्रकाश उनकी पत्नी व पुत्रियों के विरुद्ध उनकी माताजी (उम्र 65 वर्ष) के साथ रात्रि में जानलेवा हमला करना व नकदी रु0 7,000/- छीनने एवं सोने के आभूषण ले जाने के सम्बन्ध में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी। कोतवाली पौड़ी पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर घटना के त्वरित/शीघ्र अनावरण हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर सूचना संकलन के आधार पर दिनांक 30.09.2022 को मुकदमे के नामजद अभियुक्त प्रेम प्रकाश पुत्र स्वर्गीय दयाराम, निवासी- ग्राम व पोस्ट बेड़गांव, तहसील-पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल (उम्र 42 वर्ष) को उसके घर ग्राम-बेड़गांव से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त का नाम पताः-
1. प्रेम प्रकाश(उम्र 42 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय दयाराम, निवासी- ग्राम व पोस्ट- बेड़गांव, तहसील-पौड़ी, जिला पौड़ी गढ़वाल।
यह भी पढ़ें - पति की हैवानियत, पत्नी को गोबर में डूबो-डूबोकर उतारा मौत के घाट