उत्तर नारी डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार सुबह बाबा केदार के धाम पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने बाबा केदार के दर पर विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर की परिक्रमा की। केदारनाथ मंदिर में माहौल पूरी तरह भक्तिमय है। करीब आधा घंटे की पूजा-अर्चना करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी आदि गुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल पहुंचे। प्रधानमंत्री का इस बार का केदारनाथ दौरा बेहद खास है, क्योंकि इस बार वो देवभूमि उत्तराखण्ड को 3400 करोड़ रुपये के कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट की सौगात देंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद वह छठवीं बार भगवान शिव के इस मंदिर पहुंचे हैं।
बता दें, इस अवसर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ₹1267 करोड़ की लागत से बनने वाले 9.7 KM लंबे गौरीकुंड-केदारनाथ रोप-वे का शिलान्यास भी किया। इस रोपवे के बनने से श्रद्धालुओं को बाबा केदार के दर्शन के लिए सुगमता होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदाकिनी एवं सरस्वती आस्था पथ पर चल रहे विभिन्न पुनर्निर्माण व विकास कार्यों का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण कार्यों में लगे श्रमजीवियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, विधायक शैला रानी रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस. एस संधु, जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग मयूर दीक्षित, एसपी आयुष अग्रवाल, तीर्थ पुरोहित विनोद शुक्ला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित र
गौरतलब है कि, बाबा के दर्शन करने के लिए प्रधानमंत्री ने जो आज खास पोशाक चोला-डोरा पहनी है, उस पर शुभ प्रतीक स्वास्तिक और मोरपंख दूर से ही दिखाई दे रहा था। साथ ही पीएम ने हिमाचली टोपी पहनी है। ये खास पोशाक चंबा की महिलाओं ने अपने हाथों से बनाई है और प्रधानमंत्री मोदी को भेंट की थी।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के चंद्रकांत ने पहले प्रयास में UPPCS परीक्षा में पाई 5वीं रैंक