Uttarnari header

uttarnari

लम्बे समय से फरार चल रहे एक वारण्टी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 25-05-2021 को अभियुक्त किशन कन्याल पुत्र केशर कन्याल निवासी कोठेरा, गंगोलीहाट द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष के साथ मारपीट, गाली गलौच, अभद्रता करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व कोविड नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना गंगोलीहाट में धारा 186/188/269/332/ 353/ 504/506 IPC व आपदा प्रबंधन अधि0 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था। अभियुक्त 2021 से ही मा0 न्यायालय से जमानत मिलने के बाद फरार चल रहा था। 

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्ट के अनुपालन में आज दिनाँक- 26.10.2022 को उ0नि0 प्रकाश पाण्डे, चौकी प्रभारी पनार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त किशन कन्याल उपरोक्त को ग्राम कोठरा से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार : बाइक को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, एक की मौत


Comments