उत्तर नारी डेस्क
थानाध्यक्ष सोमेश्वर विजय नेगी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा गुमशुदाओं के मिलने के सभी स्थानों पर सुरागरी-पतारसी व तलाश की गयी, बरामद न होने पर राज्य व गैर राज्य उत्तरप्रदेश, दिल्ली में सम्भावित स्थानों पर सुरागरसी पतारसी व तलाश कर मुखबिरों को सतर्क किया गया। गुमशुदा महिला के पास मोबाईल/सम्पर्क साधन न होने के कारण कोई लाभप्रद सूचना प्राप्त नही हो पा रही थी। गठित टीम द्वारा लगातार सक्रिय होकर बरामदगी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए लोगों को गुमशुदाओं की फोटो/पम्पलेट दिखाकर जानकारी जुटायी गयी।
अंततः टीम के ठोस सुरागरसी-पतारसी व अथक प्रयासों से दिनांक- 18.10.2022 को गुमशुदा किसी काम से दिल्ली से अल्मोड़ा आयी थी इस दौरान पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए दोनों गुमशुदाओं को सकुशल बरामद कर उनके परिवारजनों के सुपुर्द किया गया। परिवारजनों द्वारा पुलिस टीम द्वारा किये गये अथक प्रयास की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें - पर्यटन मंत्री ने पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक के लिए दलों को किया रवाना