Uttarnari header

uttarnari

पर्यटन मंत्री ने पिंडारी ग्लेशियर और बागची बुग्याल ट्रेक के लिए दलों को किया रवाना

उत्तर नारी डेस्क 

गढ़ी कैंट स्थित उत्तराखण्ड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) से बागेश्वर जिले के पिंडारी ग्लेशियर ट्रैक और चमोली जिले में बागची बुग्याल ट्रैक के लिए पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने ट्रैकिंग दलों को रवाना किया और ट्रैक के शुभारंभ के अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को बधाई दी। इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि हमारा लक्ष्य इस ट्रैक को केदारकंठा की भांति विंटर ट्रकिंग डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित एवं प्रसारित करने का है। विंटर ट्रकिंग डेस्टिनेशन और शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही टूर ऑपरेटरों को पर्यटन विभाग की ओर से प्रत्येक ट्रैकर को ट्रैकिंग पर किए जाने वाले कुल खर्चे पर दो हजार रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी। 

यह भी पढ़ें - BJP प्रदेश प्रभारी का बयान- ‘मंदिरों में लड़कियां छेड़ने आते हैं कांग्रेसी'


Comments