Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर पलटा पिकअप

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर सतपुली मल्ली में वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट पिकअप सड़क पर पलट गया। गनीमत रही की कोई बड़ा हादसा घटित नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची सतपुली पुलिस ने सड़क पर पलटे पिकअप को जेसीबी की मदद से सीधा करवाया। 

एसओ लाखन सिंह के अनुसार, बीते गुरुवार को सुबह करीब 5 बजे के सहारनपुर से कोल्ड ड्रिंक्स लेकर संगलाकोटी जा रहा पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गया। उन्हें सूचना मिली की वन विभाग के गेस्ट हाउस के निकट एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। हालांकि इस दुर्घटना में किसी को चोटें नहीं आई। वहीं, पुलिस ने जेसीबी की मदद से वाहन को सीधा करवाया और सड़क पर यातायात सुचारु किया। 


Comments