उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को रुद्रप्रयाग को 466 करोड़ 80 लाख रुपये की योजनाओं की सौगात दी है। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अपनी सरकार के पारदर्शिता और भ्रष्टाचार मुख्य प्रदेश के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि यूकेएसएसएसी भर्तियों में गड़बड़ी से योग्य छात्रों के भविष्य प्रभावित हुआ है। इसलिए जब तक अंतिम आरोपी सलाखों को पीछे नहीं पहुंचा दिया जाता, तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि मैं बाबा कदारबाबा की सौगंध खाता हूं कि भर्ती परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करूंगा। इसमें अब तक हुई जांच में जिसका भी नाम आया उसे जेल भेजा गया है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भर्तियों में गड़बड़ी आने पर मैंने बाबा केदार की सौगंध खाई है कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई करूंगा। उत्तराखण्ड के लिए यह गड़बड़ियां नासूर हैं। हमारे पास होनहार युवा हैं जिनके पास योग्यता है। होनहार छात्र अपनी शिक्षा के बल पर आगे बढ़ना चाहता है। इन होनहार छात्रों का रास्ता रोकने का कार्य नकल माफिया ने किया है। इसलिए हमने सख्त कदम उठाया है। उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाले में अब 41 लोगों को जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने प्रोजेक्ट "कवच" किया लांच