उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। अब सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। आपको बता दें, शनिवार की रात को एक स्कॉर्पियो खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो सवारियों की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह टिहरी के सुवाखोली अलमस नगुण मोटर मार्ग पर कुछ वाहन चालकों खाई में एक स्कॉर्पियो नीचे गिरी देखी। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को बाहर निकाला। बता दें, एक मृतक की पहचान 28 वर्षीय अखिल बिष्ट पुत्र सुरेश बिष्ट निवासी ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी के रूप में हुई है। जबकि दूसरे मृतक की शिनाख्त अभी तक नहीं हो सकी है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : भाई ने भाई को दिया धोखा, फर्जी दस्तावेज बनाकर बेच दी जमीन