उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने इंदिरा गांधी खेल मैदा में लगे पटाखा बाजार में सुरक्षा मानकों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने नगरवासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में दीपावली मनाने की अपील की।
शनिवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा ने पुलिस बल के साथ पटाखा मार्केट में सुरक्षा जांची। उन्होंने फायर सर्विस को अलर्ट रहने के साथ ही पटाखा व्यसासियों को प्रत्येक दुकान में अग्निशमक उपकरण रखने के निर्देश दिए। साथ ही चेतावनी दी सुरक्षा के मानकों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां एसएसआई सुनील सुतेड़ी समेत कई पुलिस कर्मी रहे।
यह भी पढ़ें - विधानसभा अध्यक्ष पहुंची मुख्यमंत्री आवास, CM धामी को दी दीपावली की शुभकामनाएं




