Uttarnari header

uttarnari

CM धामी की सख्ती के बाद एक्शन मोड में STF, UKSSSC पेपर लीक मामले में 3 गिरफ्तार

उत्तर नारी डेस्क 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टोलरेंस ऑन करप्शन के सिद्धांत का पालन करते हुए उत्तराखण्ड STF ने UKSSSC द्वारा 2016 में कराई गई वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में धांधली की जाँच में आज आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन, सचिव मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है। 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं का हक मारने वाले दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। सरकार ये सुनिश्चित कर रही है कि भविष्य की सभी भर्ती परीक्षाएँ पारदर्शी हों। आज की कार्रवाई इस बात की मिसाल है कि भविष्य में कोई इन परीक्षाओं में गड़बड़ी करने की हिम्मत न कर सके। 

बता दें, कि 2016 के मामले में लंबे समय से यह जांच चल रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री के कड़े रुख के बाद जांच एजेंसियों ने भी तेजी दिखाई और इसी क्रम में अब वीपीडीओ भर्ती मामले में आरबीएस रावत पूर्व चेयरमैन, सचिव मनोहर कन्याल, पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरएस पोखरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया है। यह भर्ती परीक्षा प्रकरण में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।

विजिलेंस जांच के अनुसार इस मामले में कई अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों की भूमिका भी संदिग्ध पाई जा रही है। विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार पिछले 7 सालों में आयोग की ओर से 88 परीक्षाएं आयोजित करवाई गई। यह परीक्षाएं लखनऊ स्थित प्रिंटिंग प्रेस आरएमएस टेक्नो सॉल्यूशंस की ओर से करवाई गई जबकि कम्पनी का पुराना रिकॉर्ड भी खराब था। 

यह भी पढ़ें - UKDD के रोहित डंडरियाल ने करी इंसानियत का परिचय देने वाले फोटोग्राफरों को सम्मानित करने की मांग


Comments