उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड के उधमसिंहनगर जिले के काशीपुर में स्टोन क्रेशर स्वामी महल सिंह हत्याकांड का पुलिस ने कड़ी मशक्क्त के बाद मंगलवार को खुलासा कर दिया है। कनाडा में बैठे मृतक के पार्टनर ने स्टोन क्रशर में हिस्सेदारी को लेकर चल रहे विवाद के चलते अंतरार्ष्ट्रीय गिरोह की मदद से हत्या को अंजाम दिया। पुलिस ने इस हत्याकांड में शूटरों को पनाह देनी वाली एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किया है।
बता दें, 13 अक्टूबर को कर्मपाल सिंह पुत्र हरदेव सिंह निवासी ग्राम जुडका नम्बर एक कुण्डेश्वरी थाना काशीपुर जिला उधमसिंह नगर ने तहरीरी सूचना दी कि उसके ताउ महल सिंह की दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साईकिल से आए अज्ञात शूटरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके गोली मार दी, जिससे उसके ताउजी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त मामले के खुलासे हेतु एसआईटी गठित की थी। एसआईटी द्वारा हत्या के साजिश कर्ताओं को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया गया। वहीं, घटना का खुलासा करने वाली टीम को डीआईजी कुमायूँ रेंज की ओर से 50 हजार का इनाम दिया जाएगा।
बरामद माल का विवरण।
1- एक अदद पिस्टल 30 कैलीवर नाजायज
12- कारतूस 08 जिन्दा 30 कैलीवर 30 कैलीवर
3- कारतूस 02 खोखा पुलिस
यह भी पढ़ें - देवभूमि में गुरु-शिष्य का रिश्ता शर्मसार, शिक्षक ने छात्रा से की अश्लील हरकत



