उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, 23 अक्टूबर को हल्द्वानी रोड पर एक कार ने एक व्यक्ति को टक्कर मारकर नैनीताल रोड की ओर चली गई। इसी दौरान गश्त लगा रहे सीपीयू रुद्रपुर की हॉक 3 में नियुक्त कॉन्स्टेबल नारायण सिंह और कांस्टेबल गजेंद्र संभल को एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा मिला था। जिसकी पहचान अजय कफलिया के रूप में हुई।
जानकारी मिली कि उनको एक कार टक्कर मारकर नैनीताल रोड की ओर चली गई। कर्तव्य पर नियुक्त दोनों कांस्टेबलों द्वारा बिना समय गवाएं तत्काल टेंपो से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया और घायल की मदद की गई।
यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : मैक्स लोडर की चपेट में आये 3 युवक, दो की मौत

.jpg)

