उत्तर नारी डेस्क
जानकारी मिलते ही रानीपुर एसएचओ रमेश तनवार और सीआईयू हरिद्वार प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पड़ताल शुरु कर जानकारी जुटाते हुए 1. नावेद सलीम निवासी पंजाबीयान नगीना बिजनौर, 2. विकास कुमार निवासी विश्नोई सराय नगीना बिजनौर, 3. अंशित विश्नोई निवासी विश्नोई सराय नगीना बिजनौर को नगीना, बिजनौर उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मोबाइल फोन, आधार कार्ड आदि बरामद किए गए।
ये ठग न्यूज़पेपर में शादी विवाह का ऐड छपवाकर सक्रिय हो जाते थे और फिर इश्तिहार पढ़ कॉल करने वाले लोगों से ये रजिस्ट्रेशन के लिए दस-बीस हजार अपने खातों में डलवा कर रिश्ते की बातचीत/रिश्ता पक्का करने उनके घर पहुंचने कि बात कह रास्ते में "गाड़ी से किसी के मरने व थाने में समझौते की बात कह किसी पुलिस आफिसर की फर्जी फोटो लगा धनराशि मांगने का खेल रचते थे।
यह भी पढ़ें - हरिद्वार : तांत्रिक बनकर ठग डाले लाखों रुपये, जानें पूरा मामला