Uttarnari header

uttarnari

आज केदारनाथ धाम के कपाट हुए बंद, श्रद्धालु बने साक्षी

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट आज भैया दूज के पावन पर्व पर सुबह 8:30 बजे शीतकाल के लिए बंद कर दिये गए हैं। आज यहां के मुख्य पुजारी टी गंगाधर लिंग ने पूजा अर्चना के साथ वैदिक मंत्रोचार के बीच कपाट बंद किए। इस अवसर पर सेना की मराठा रेजीमेंट के बैंड की भक्तिमय धुनों तथा बाबा केदार की जय उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा। वहीं, ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने।

बता दें, कपाट बंद होने के बाद केदारनाथ धाम से पंच मुखी डोली ने सेना के बैंड बाजों की भक्तमय धुनों के बीच मंदिर की परिक्रमा कर विभिन्न पड़ावों से होते हुए शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ हेतु प्रस्थान किया। वहीं अब सर्दियों में अगले 6 महीने केदारनाथ की पूजा अर्चना ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होगी।

यह भी पढ़ें - वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बंद हुए गंगोत्री धाम के कपाट, श्रद्धालु बने साक्षी


Comments