उत्तर नारी डेस्क
किच्छा : बरा पावर हाउस मे 11/33 क्षेत्रों मे भारी बारिश और तेज हवाओं से पेड़ों की टहनियों से हाईटेंशन बिजली के तार से टकराने से फीडरों की बिजली आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। तेज बारिश होने से रविवार को बरा क्षेत्र फीडर के अंतर्गत पिपलिया मोड के समीप स्थित 11000 की लाइन पर अचानक एक भारी भरकम पेड़ उखड़कर गिर गया। जिससे शहर से लेकर 18 गांवों तक बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नही हुआ।
बारिश के साथ तेज हवाओं के झोके से पेड़ों की टहनियां तारों से टकरने से फीडरों की बिजली आपूर्ति लगातार बाधित हो रही है। बिजली विभाग के लाइन मैन ने बताया कि भारी बारिश से पिपलिया मोड़ पर स्थित विशाल पेड़ के 11000 हज़ार केवी की लाइन पर गिरने से 18 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी। विद्युत विभाग की टीम जल्द ही फाल्ट ठीक करते हुए विद्युत सुचारु करने की कोशिश में जुट गये हैं।
यह भी पढ़ें - पौड़ी-कोटद्वार हाईवे पर कार दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मौत