उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। आये दिन कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल रही है। वहीं अब ख़बर पिथौरागढ़ से है जहां टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बापरू के समीप एक कैंटर और बाइक की टक्कर हो गयी है। जिसमे बाइक सवार चौमेल नैनीताल बैंक के शाखा प्रबंधक गंभीर रूप से घायल हो गए है। घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि शाखा प्रबंधक सेठी अपने घर पिथौरागढ़ से अपने ड्यूटी स्थल चोमेल को जा रहे थे। इस दौरान काशीपुर से पिथौरागढ़ को सामान लेकर जा रहा कैंटर संख्या- यूपी 22 टीए, 3234 से जोरदार भिड़ंत हो गई।
टक्कर में बुलेट चालक नैनीताल बैंक चोमैल के शाखा प्रबंधक निखिल सेठी (32) पुत्र नरेंद्र सेठी, निवासी बजेटी पिथौरागढ़ गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कैंटर चालक और स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए उप जिला अस्पताल लाया गया। ज्यादा चोट होने के कारण उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। बता दें घायल बैंक प्रबंधक बजेटी पिथौरागढ़ करहने वाले हैं। फ़िलहाल घटना की सूचना घायल के परिजनों को दे दी गई है। गनीमत रही शाखा प्रबंधक ने हेलमेट पहना हुआ था अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।इस संबंध में थानाध्यक्ष जसवीर सिंह चौहान ने बताया कि बाइक और केंटर वाहन तथा उसके चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अभी इस संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दीवाली पर इन जगहों में होगी वायु की गुणवत्ता की निगरानी

.jpg)

