Uttarnari header

uttarnari

UPWWA के तहत पौड़ी पुलिस लाइन में पुलिस परिवार की महिलाओं को किया गया पुरस्कृत

उत्तर नारी डेस्क


Uttarakhand Police wifes welfare association (UPWWA) की अध्यक्षा डा0 अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी प्रियंका चौहान के पर्यवेक्षण में  दीपावली पर्व के दृष्टिगत महिला उपनिरीक्षक टीना रावत के सहयोग से दिनांक 16.10.2022 को पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेम लाल टम्टा द्वारा पुलिस लाईन पौड़ी के सरकारी आवासों का निरीक्षण किया गया था। जिसमें पुलिस कर्मचारी गणों के परिवारों द्वारा अपने-अपने आवासों को अत्यधिक सुसज्जित किया गया, जिनको कमेटी द्वारा अंकों के आधार पर प्रथम, द्वितीय,तृतीय, एवं चतुर्थ स्थान प्रदान किया गया। जिसके क्रम में आज दिनांक 26.10.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती प्रियंका चौहान द्वारा सभी को पुलिस लाइन पौड़ी के सभागार में पुरस्कृत किया गया।

1. *श्रीमती बबीता देवी पत्नी अनुचर सुभाष कुमार* आवास संख्या-27,टाइप 2 *प्रथम स्थान*।

2. *श्रीमती मंजू कन्याल पत्नी हे0का0 13 स0पु0 चन्द्रदास* आवास संख्या-32, टाइप-2, एवं *श्रीमती नंदनी देवी पत्नी आरक्षी चालक दीवान सिंह पुण्डीर* आवास संख्या-25, टाइप-2  *द्वितीय स्थान*। 

3- *श्रीमती पूजा देवी पत्नी आरक्षी 182 स0पु0 प्रदीप सिंह* आवास संख्या-30, टाइप-2, एवं *श्रीमती राधिका देवी पत्नी आरक्षी 388 ना०पु० विक्रम सिंह* को आवास संख्या-33, टाइप-2, *तृतीय स्थान*।

4. *श्रीमती वंदना देवी पत्नी आरक्षी 238 ना०पु० भानुप्रकाश सिंह* के आवास संख्या-29, टाइप-2,  एवं महिला आरक्षी विजया राणा आवास संख्या-01, टाइप-1 कोतवाली पौड़ी *चतुर्थ स्थान*।

5. *मैक्रम सामग्री का निर्माण करने में श्रीमती रुचि देवी पत्नी आरक्षी 95 स0पु0 सुनील कुमार को पुरस्कृत* किया गया।

उपवा पौड़ी गढ़वाल द्वारा पुलिस परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वरोजगार से जोड़ने हेतु लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - कल शीतकाल के लिए बंद होंगे बाबा केदारनाथ धाम के कपाट


Comments