Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : अनिल बिष्ट ने थाईलैंड में गोल्ड मेडल जीतकर किया प्रदेश का नाम रोशन

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र के अनिल बिष्ट ने थाईलैंड में आयोजित मिस्टर यूनिवर्स प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल अपने नाम किया। अनिल बिष्ट ने विदेश में भारत और उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उनकी इस कामयाबी के बाद परिजन गदगद हैं और पूरे देश में खुशी का माहौल है। 

बता दें, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता थाईलैंड (बैंकॉक) में 17 से 20 अक्टूबर के बीच आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में दर्जनों देशों से प्रतिभागियों ने प्रतिभाग लिया था। जिसमें, अनिल बिष्ट ने गोल्ड जीता है। अनिल बिष्ट इससे पहले हुई अनेक प्रतियोगिताओं में अपना जलवा दिखा चुके है और इसके चलते वह इस क्षेत्र में काफी पोपूलर हैं। इनके पिता सेना में थे और माता गृहणी हैं। 

अनिल बिष्ट मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं और फिलहाल अपने परिवार वालों के साथ दिल्ली के गाजियाबाद में रहते हैं। रामनगर में अनिल बिष्ट से भाजपा नेता संजय बिष्ट, प्रेरित बिष्ट, जतिन नेगी, विशाल भट्ट, रोहित रावत, प्रवीण बिष्ट सहित दर्जनों लोग बॉडी बिल्डिंग की ट्रेनिंग लेते हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के दीपक रावत की फिल्म ‘कशमकश’ ने राष्ट्रीय स्तर पर जीते आठ पुरस्कार


Comments