उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी गणेश सिंह मर्तोलिया को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का नया अध्यक्ष बनाया है। पिछले दिनों यूकेएसएसएससी की भर्तियों में हुई धांधली विवादों से घिरे अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद से एस राजू ने 5 अगस्त को इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से आयोग में अध्यक्ष का पद खाली हो गया था। ऐसे में सरकार ने व्यवस्था के तौर पर आयोग के सदस्य प्रकाश थपलियाल को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया था।
बता दें, गणेश सिंह मर्तोलिया आईजी कार्मिक के पद से 31 अगस्त 2019 को रिटायर हुए थे। इसके बाद 27 नवंबर 2019 को सरकार ने मर्तोलिया को उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति आयोग का उपाध्यक्ष बनाया था। वर्तमान में वह इसी पद पर सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, गणेश सिंह मर्तोलिया को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण करने से पहले उन्हें आयोग के उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा देना होगा। उत्तराखण्ड के राज्यपाल UKSSSC अधिनियम, 2014 की धारा -7 के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए रिटायर्ड आईपीएस गणेश सिंह मार्तोलिया को कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का अध्यक्ष नियुक्त किये जाने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं।
यह भी पढ़ें - विश्व के टॉप साइंटिस्ट की सूची में शामिल होकर उत्तराखण्ड के तीन साइंटिस्टों ने प्रदेशवासियों को किया गौरवान्वित



